1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 19 Mar 2023 04:04:23 PM IST
- फ़ोटो
DESK: बस का टायर फटने से अनियंत्रित होकर वह खाई में जा गिरी। इस हादसे में 17 लोगों की जाने चली गयी। वही करीब 3 दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। आनन-फानन में घायलों को पास के अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद यात्रियों को बस से बाहर निकाला।
यह दर्दनाक हादसा बांग्लादेश की जहां शोनाडांगा से ढाका के लिए बस रवाना हुई थी। बस में करीब 50 लोग सवार थे। यात्रियों को लेकर बस का ड्राइवर सुबह नौ बजे ढाका के लिए निकला था। लेकिन तभी मदारीपुर के पास बस का टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस घटना में बस के ड्राइवर, कंडक्टर समेत 17 लोगों की मौत हो गयी है। जबकि करीब तीस लोग घायल हो गये है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।