भतीजे के साथ जेपी नड्डा से मिले पशुपति पारस, लोकसभा चुनाव में सीट नहीं मिलने पर बीजेपी को दिखाए थे तेवर

भतीजे के साथ जेपी नड्डा से मिले पशुपति पारस, लोकसभा चुनाव में सीट नहीं मिलने पर बीजेपी को दिखाए थे तेवर

PATNA: लोकसभा चुनाव में एनडीए में एक भी सीट नहीं मिलने के बाद तेवर दिखाने वाले पशुपति कुमार पारस बैकफुट पर आ गए हैं। सियासी दाल नहीं गलता देख पारस ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि वे और उनकी पार्टी बीजेपी के साथ हैं। इसी बीच मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। उनके साथ उनके भतीजे सांसद प्रिंस राज भी मौजूद थे।


दरअसल, एनडीए में सीटों के बंटवारे में पशुपति कुमार पारस को लोकसभा की एक भी सीटें नहीं मिली थी जबकि उनके भतीजे चिराग पासवान को लोकसभा की पांच सीटें बीजेपी की तरफ से दी गई। इससे नाराज होकर पारस ने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था और हर हाल में हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात कही थी। काफी कोशिश करने के बाद जब महागठबंधन में भी बात नहीं बनी तो पार्टी को टूटता देख पारस ने समझदारी दिखाई।


पशुपति कुमार पारस ने ऐलान किया कि वे और उनकी पार्टी एनडीए में हैं और पूरी मजबूती के साथ नरेंद्र मोदी के चार सौ पार के लक्ष्य को हासिल करने में एनडीए उम्मीदवारों को मदद करेंगे। मंगलवार को पारस अपने सांसद भतीजे प्रिंस राज के साथ जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे और नड्डा से मुलाकात कर ताजा सियासी हालात पर बातचीत की। जेपी नड्डा ने मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है।


जेपी नड्डा ने लिखा, “एनडीए में हमारे सहयोगी एवं रालोजपा के प्रमुख पशुपति पारस जी से नई दिल्ली में आवास पर मुलाकात की। एनडीए सदस्य के नाते पशुपति जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार अच्छे कार्य किए। आने वाले चुनाव में भी हमारा गठबंधन मजबूती से बना रहेगा और उनकी पार्टी बिहार में एनडीए के सभी 40 उम्मीदवारों का पूर्ण समर्थन करेगी। साथ ही उनकी जीत सुनिश्चित करने में हरसंभव सहयोग देगी”