कुदरत का कहर: भारी बारिश में शिव मंदिर ढहा, अबतक 9 लोगों की मौत, 50 लोगों के दबे होने की आशंका

कुदरत का कहर: भारी बारिश में शिव मंदिर ढहा, अबतक 9 लोगों की मौत, 50 लोगों के दबे होने की आशंका

DESK: अधिकमास की अंतिम सोमवारी के दिए हिमाचल प्रदेश से शिमला में बड़ा हादसा हुआ है। भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में आने से शिव मंदिर ढह गया। इस दौरान मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे 9 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है जबकि 50 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसा शिमला के समरहिल इलाके में हुआ है।


सोमवारी होने के कारण आज हर दिन से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ शिव मंदिर में उमड़ी थी। इसी दौरान भूस्खलन हो गया और शिव मंदिर उसकी चपेट में आ गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन की टीम पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है और कहा है कि, शिमला से दुखद खबर सामने आई है, जहां भारी बारिश के कारण समर हिल में शिव मंदिर ढह गया। अब तक 9 शव निकाले जा चुके हैं। स्थानीय प्रशासन मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए मलबे को हटाने के लिए तत्परता से काम कर रहा है।