भारत में पहली बार नदी के अंदर दौड़ी मेट्रो, कोलकाता मेट्रो ने रच दिया इतिहास

भारत में पहली बार नदी के अंदर दौड़ी मेट्रो, कोलकाता मेट्रो ने रच दिया इतिहास

KOLKATA: नदी के अंदर बने सुरंग में अब मेट्रो चलेगी। जब इस तरह की चर्चा लोग कुछ साल पहले करते थे तब यह सुनकर लोगों को भी आश्चर्य होता था लेकिन आज वो दिन आ गया है जब यह बात सच साबित हो गयी है। इस सपने को कोलकाता मेट्रो ने सच कर दिखाया है। जी हां हम बात भारत में पहली बार नदी के अंदर बनी मेट्रो की कर रहे है। जिसे बनाकर देश के इंजीनियरों ने बड़ा चमत्कार किया है। 


कोलकाता में पानी के अंदर बना मेट्रो दुनियाभर में दुर्लभ है। कोलकाता ने दूसरी बार इतिहास रचने का काम किया है। बता दें कि 1980 में भारत की पहली मेट्रो कोलकाता में ही बनी थी और अब पहली नदी के अंदर सुरंग भी कोलकाता में ही बनी है। जिससे होकर मेट्रो हुगली नदी के नीचे से गुजरेगी और कोलकाता से हावड़ा स्टेशन तक पहुंचेगी।  


कोलकाता मेट्रो ने हुगली नदी के अंदर बने सुरंग में मेट्रो ट्रेन का सफल परीक्षण किया। इस मौके पर मेट्रो के जीएम उदय कुमार रेड्डी समेत कई अधिकारी ओर इंजीनियर मौजूद थे। मेट्रो के जीएम ने बताया कि इसी साल से पानी के अंदर मेट्रो का परिचालन शुरू किया जाएगा। 


उन्होंने बताया कि परिचालन शुरू होते ही हावड़ा देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन बन जाएगा। हावड़ा से एस्प्लेनेड तक का मार्ग करीब 4.8 किलोमीटर लंबा है। पानी की सतह के स्तर से 32 मीटर नीचे सुरंग बनाया गया है। जिसकी लंबाई पानी के नीचे 10. 8 किलोमीटर है। जहां मेट्रो के लिए दो सुरंगे बनाई गयी है। लोग पानी के नीचे मेट्रो से यात्रा तय करेंगे। मेट्रों के परिचालन के बाद समय के साथ-साथ पैसे की भी बचत होगी। 


कोलकाता में मेट्रो की सुरंगों की खुदाई AFCONS ने अप्रैल 2017 में शुरू की थी और उसी साल जुलाई महीने में पूरा भी किया। अब मेट्रो का ट्रायल चल रहा है। मेट्रो ट्रेन का अब सफल परीक्षा भी किया गया जो भारत के लिए ऐतिहासक क्षण था।