भारत में कोरोना को लेकर अलर्ट, मनसुख मंडाविया आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

भारत में कोरोना को लेकर अलर्ट, मनसुख मंडाविया आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक

DESK : भारत में कोरोना का दहशत फैलना शुरू हो चूका है। इसी बीच अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक बुलाई है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बैठक की थी, जिसमें पीएमओ के अधिकारी शामिल हुए थे। अब मनसुख मांडविया भी कोरोना पर बैठक करने जा रहे हैं। 



मनसुख मांडविया ने कहा कि हमनें लगातार स्थिति पर नजर बना रखा हैं। चीन और भारत के बीच कोई सीधी फ्लाइट नहीं है, लेकिन लोग दूसरे रास्तों से आते हैं। फिलहाल कोशिश यही करना है कि वायरस का कोई अज्ञात वैरिएंट भारत में न आए और साथ ही यात्रा करने में कोई बाधा न हो। कोरोना के खतरे को देखते हुए कल पीएम मोदी ने गुरुवार को आत्मसंतुष्टता के प्रति आगाह किया, कड़ी निगरानी का आह्वान किया और निर्देश दिया कि चल रहे निगरानी उपायों, विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर इसे मजबूत किया जाए.पीएम मोदी ने उच्च स्तरीय कोविड समीक्षा बैठक की।




आपको बता दें, चीन में कोरोना से स्थिति भयावह हो चुकी है। यहां हालात ऐसे हो गए हैं कि अब अस्पतालों में मरीज़ के लिए न तो बेड उपलब्ध है और न ही ऑक्सीजन मिल पा रहा है। इसके अभाव में मरीज़ दम तोड़ रहे हैं। यहां तक कि इलाज कर रहे डॉक्टर्स भी बेहोश होने लगे हैं। कोरोना के संक्रमण के बाद देशभर में हाहाकार मचा हुआ है।