ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: महापर्व छठ को यूनेस्को टैग दिलाने में जुटी भारत सरकार, कई देशों ने दिया साथ का आश्वासन Bihar Teacher News: त्योहारी सीजन में तनख्वाह से क्यों वंचित हैं शिक्षक? जानिए... वजह Bihar Weather: बिहार में अगले 3 दिन भारी बारिश, IMD का अलर्ट जारी मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत

भक्तों को लेकर शिर्डी जा रहे टूरिस्ट बस और ट्रक के टक्कर में 10 की मौत, 35 हुए घायल

1st Bihar Published by: Updated Fri, 13 Jan 2023 11:37:39 AM IST

भक्तों को लेकर शिर्डी जा रहे टूरिस्ट बस और ट्रक के टक्कर में 10 की मौत, 35 हुए घायल

- फ़ोटो

DESK : पुरे देश में पिछले कुछ दिनों से सड़क हादसे की संख्यों में इजाफा देखने को मिला है। देश के अंदर आए दिन किसी ने किसी जगहों से सड़क हादसे मन मौत की खबरें निकल कर सामने आती रहती है। हालांकि, सड़क हादसों पर नियंत्रण को लेकर भारत और राज्य दोनों सरकार जागरूकता अभियान भी समय दर समय चलाया जाता रहा है। लेकिन, इसके बाबजूद लोगों द्वारा इन नियमों की अनदेखी की जा रही है। इसी कड़ी में अब बड़ी खबर सड़क हादसे से ही निकल कर सामने आई है। जहां एक ट्रक और टूरिस्ट बस के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है, जिसमें 10 लोगों की मौत की सुचना निकल कर सामने आ रही है। 


दरअसल, पुछले कुछ दिनों से सड़क हादसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिस तरह से पुरे देशों में सडकों का मायाजाल फैला है, उसी तरह सड़क हादसों की भी संख्या में इजाफा देखने को मिला है।  हालांकि, सरकार हर बार यह कह रही है कि गाड़ियों को ओवरस्पीड न चलाएं और गलत तरीके से ओवरटेक न करें  लेकिन, इसके बाबजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।  अब इसी का एक उदाहरण महाराष्ट्र में देखने को मिला है।  जहां मुंबई से शिर्डी आ रही टूरिस्ट बस की नासिक-शिर्डी हाईवे पर आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस बस में कुल 45 यात्री सवार थे। 10 की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 7 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। वहीं हादसे में 35 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को नजदीकी साईंबाबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन घायलों में से भी कुछ लोगों की हालत बेहद  गंभीर बताई जा रही है।


मिली जानकारी के अनुसार, आज अहले सुंबह एक टूरिस्ट बस साईं बाबा के भक्तों को लेकर मुंबई से शिर्डी जा रही रही थी। इसी दौरान नासिक-शिर्डी हाईवे पर सामने से आ रही बेलगाम ट्रक से टक्कर हो गई। जिस समय घटना हुई उस वक्त इस बस में कुल 45 यात्री सवार थे। जिसमें से 10 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में 35 लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं। वहीं, इस घटना को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नासिक-शिर्डी हाईवे पर हुए बस हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। सीएम ने संबंधित अधिकारियों को घटना की जांच के आदेश दिए हैं।


इधर, इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन से आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बस में मुंबई के अंबरनाथ के यात्री सवार थे, जो शिर्डी दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसा पाथेर गांव के पास हुआ जो सिन्नर-शिरडी हाईवे पर पड़ता है। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि बस और ट्रक दोनों ही बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस मौके पर मौजूद है।