1st Bihar Published by: Shushil Updated Wed, 31 Mar 2021 06:23:17 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है जहां अकबरनगर के श्रीरामपुर गांव में भाई-बहन का पवित्र रिश्ता तार-तार हो गया। संपत्ति विवाद को लेकर एक भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की।
मृतका के पिता इंद्रदेव यादव ने बताया कि उनकी बेटी गुंजन देवी के पति की मौत हो चुकी है। जिसके बाद बच्चों के भरण पोषण के लिए 3 बीघा जमीन बेटी के नाम करना चाहते थे लेकिन उनका छोटा बेटा इस फैसले का विरोध कर रहा था। जमीन को लेकर यह विवाद कई दिनों से चल रहा था। आज मामला इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर उनके बेटे 35 वर्षीय दीपक ने अपनी बहन गुंजन देवी की गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।