लॉकडाउन में गरीबों की मदद कर रहे भागवत शर्मा, घर-घर जाकर दे रहे राशन

लॉकडाउन में गरीबों की मदद कर रहे भागवत शर्मा, घर-घर जाकर दे रहे राशन

DESK :  कोरोना के बढ़ते कहर के बीच देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. इस दौरान न तो कोई घर से बाहर निकल सकता है और न ही कोई काम कर सकता है. लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों को खाने के लाले पड़ गए हैं.

सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत शर्मा लॉकडाउन में गरीबों की मदद कर रहे है. घर-घर जाकर भागवत शर्मा जरुरतमंदो के बीच अनाज  पहुंचा रहे हैं. इस दौरान भागवत शर्मा ने कहा कि इस संकट की विकट परिस्थिति में वे राष्ट्र के साथ खड़े है.  गरीब परिवारों की दैनिक आवश्यकताओं और जीविकोपार्जन की मूलभूत आवशयकताओं के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. 

इन्हीं उद्देश्यों के लिए वे घर-घर जाकर जरूरतमंदों को राशन और अन्य जरूरी सामान दे रहे हैं. भागवत शर्मा ने  अपने सवर्ण सेना के सभी कार्यकर्ताओं को इस मुश्किल घड़ी में जरूरतमंद लोगो के सहायतार्थ के लिए आगे आने को कहा है. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में आपसी मतभेद भुला कर हमें अपने सरकार और देश के साथ खड़ा रहना है.