1st Bihar Published by: SUSHIL KUMAR Updated Thu, 31 Oct 2019 07:41:58 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान देर रात दो पूजा समितियों से जुड़े लोगों में जमकर मारपीट की घटना हुई. दोनों तरफ से भाले,डंडे, लाठी और ईंट से हमला बोल दिया गया. घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं.
घटना के समय एक भी पुलिसकर्मी वहां मौजूद नहीं थे. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर चौक के समीप प्रतिमा विसर्जन के दौरानछोटी खंजरपुर और जवारीपुर पूजा समित के लोग आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों ओर से डंडे बरसने लगे और पथराव शुरू हो गया. छोटी खंजरपुर चौक पर भगदड़ और अफरातफरी मच गई.
पिछले साल विसर्जन के दौरान इन्हीं दोनों पूजा समितियों में हुई मारपीट की घटना का बदला लेने के लिए दोनों पक्ष के लोग भिड़ गए थे. करीब डेढ़ बजे रात की घटना है. सभी घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.