लॉकडाउन में दुकान बंद कराने पर भड़के लोगों ने SI को पीटा, फाड़ दिया वर्दी

लॉकडाउन में दुकान बंद कराने पर भड़के लोगों ने SI को पीटा, फाड़ दिया वर्दी

BHAGALPUR: लॉकडाउन का पालन कराने वाले पुलिसकर्मियों पर लगातार हमला जारी है. भागलपुर के सुमाली में जब एक एसआई ने दुकान बंद करने के लिए बोले तो दुकानदार और उसके परिजन भड़क गए और हमला कर दिया. इस हमले में एसआई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. 

दुकान के अंदर पीटा

यही नहीं दुकानदार और उसके परिजनों ने एसआई को सड़क से अंदर खींचकर ले गए और उसके साथ मारपीट किया और वर्दी फाड़ दिया. जब हमला की सूचना मिली तो जवानों के साथ एसएचओ सह ट्रेनी आईपीएस सागर कुमार मौके पर पहुंचे और छापेमारी कर दो महिला, एक अधिवक्ता सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

लॉकडाउन के बाद भी खुली थी दुकान

बताया जा रहा है कि दुकान खुली थी. उसमें 15-20 की संख्या में लोग थे. इस दौरान गश्ती पर निकले एसआई ने बंद करने के लिए बोला तो ददन प्रसाद के साथ मारपीट की गई. बता दें कि लॉकडाउन में बिहार के कई जगहों पर पुलिस के जवान से लेकर अधिकारियों तक पर हमला हो चुका है. डीजीपी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दे चुके है फिर भी हमला जारी है.