बीवी के साथ मिलकर प्रेमी ने 21 साल की विधवा को जिंदा जलाया, जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रही पीड़िता सारण में 29 महिला सिपाहियों पर कार्रवाई: इलेक्शन ड्यूटी में लापरवाही पर SSP ने रोका वेतन, 3 दिन के भीतर मांगा जवाब जमुई में 50 हजार का इनामी अपराधी रामधारी तुरी अरेस्ट, पुलिस वैन की चपेट में आकर 3 ग्रामीण घायल दिल्ली में बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मिले जीतन राम मांझी, नई सरकार के गठन पर हुई चर्चा नीतू चंद्रा की छुट्टी: TV पर राजनीति की बात करना पड़ गया भारी, चुनाव आयोग ने स्वीप आइकॉन पद से हटाया दुरंतो एक्सप्रेस से 70 लाख कैश बरामद: झाझा स्टेशन पर RPF–GRP की संयुक्त कार्रवाई Bihar Politics: प्रफुल्ल मांझी चुने गए HAM विधायक दल के नेता, मांझी परिवार से बाहर के लीडर को मिली अहम जिम्मेवारी Bihar Politics: प्रफुल्ल मांझी चुने गए HAM विधायक दल के नेता, मांझी परिवार से बाहर के लीडर को मिली अहम जिम्मेवारी नीतीश कुमार ने बुला ली बड़ी बैठक, कल देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा Bihar Politics: टिकट के लिए कुर्ता फाड़ने वाले इस शख्स की RJD को लग गई हाय, 25 सीटों पर सिमटने का दिया था श्राप; पुराना वीडियो वायरल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 27 Dec 2024 06:32:11 PM IST
- फ़ोटो
BETTIAH: नये सााल के जश्न में खपाने के लिए बाहर से विदेशी शराब और मादक पदार्थ दूसरे प्रदेशों से बिहार में मंगवाया जा रहा है। इस बात की सूचना पर बेतिया पुलिस ने 6 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। वही 90 लीटर विदेशी शराब के साथ पांच तस्करों को दबोचा है। बेतिया एसपी शौर्य सुमन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है।
नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि वाहन जांच के दौरान भंगहा थाना पुलिस ने 6 किलो गांजा सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर बेतिया में नववर्ष के आगमन को देखते हुए लगातार छापेमारी की जा रही है। अवैध शराब और मादक पदार्थ की बरामदगी के लिए सघन वाहन जांच भी चलाया जा रहा है।
भंगहा थाना पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में ग्राम जसौली शीतला माई मंदिर के समीप पल्सर बाइक सवार दो तस्करों को दबोचा जिनके पास से 6.339 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार दोनों तस्करों की पहचान पन्नालाल साह पिता स्वर्गीय राजदेव साह ग्राम झुमका थाना इनरवा एवं भिखार मांझी पिता लक्ष्मण मांझी ग्राम पिपरा थाना भंगहा के रूप में हुई है।
वही बेतिया पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब के धंधेबाजों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए उन्हें जेल के सलाखों में भेज दिया है। पुलिस ने 4 बाइक सहित 5 शराब कारोबारी के पास से 90 लीटर विदेशी शराब बरामद कर शराब धंधेबाजों को भेज दिया है। मामला श्रीनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पांचों शराब कारोबारी अपने बाइक से गंडक नदी के उस पार यूपी से शराब लेकर बेतिया के श्रीनगर थाना क्षेत्र में आने की फिराक में थें। सभी शराब कारोबारी नव वर्ष की तैयारी में शराब लेकर यूपी से बिहार आ रहे थे। तभी श्रीनगर थाना की पुलिस ने सभी के मंसूबे पर पानी फेर दिया।
इस संबंध में सदर एसडीपीओ 2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बेतिया डॉ शौर्य सुमन के निर्देशानुसार जिले के सभी थानों द्वारा शराब को लेकर निरंतर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में श्रीनगर थाना द्वारा नव वर्ष को लेकर क्षेत्र में शराब को लेकर पिछले एक सप्ताह से गंडक नदी के उस पार श्रीनगर,बैजुआ, चैंनपटी घाट, मसान ढाब, राजघाट गोबराही, मंगलपुर एवं ठकराहा बॉर्डर पर लगातार उतर प्रदेश से शराब लाने शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में गुरुवार की शाम श्रीनगर थाना द्वारा 5 शराब कारोबारी को 4 मोटरसाइकिल के साथ कुल 90.735 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इस मामले में श्रीनगर थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर शराब जब्त करते हुए शराब धंधेबाजों को जेल भेजा गया है। सदर एसडीपीओ 2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि बेतिया पुलिस का अवैध शराब के विरुद्ध निरंतर अभियान जारी रहेगा।
बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट