ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: कुख्यात मंटू शर्मा समेत इन 110 अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त, पुलिस मुख्यालय ने कर ली तैयारी, लिस्ट में किनका नाम है.... mahakumbh: जेल में बंद पति की तस्वीर के साथ BJP विधायक ने संगम में किया स्नान, सोशल मीडिया पर फोटो हुआ वायरल Bihar Crime: पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 36 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, 23 महिलाएं भी शामिल यात्रीगण कृपया ध्यान दें: तकनीकी कारणों से कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, 12 ट्रेनें रद्द Bihar Vidhansabha Election 2025: 'छातापुर' की धरती से चुनावी बिगूल फूंकेंगे मुकेश सहनी...पार्टी उम्मीदवार के नाम का कर सकते हैं ऐलान, जानें... Bihar Bhumi: बिहार में जमीन की खरीद-बिक्री करनी है तो जल्द कर लें, सरकार लेने वाली है बड़ा फैसला, खरीददार-विक्रेता को हो सकता है बड़ा नुकसान PATNA FOOD: कभी खाया है टंडन का समोसा? 80 साल से राजधानी के इस इलाके में छान रहे हैं समोसे, बच्चे से लेकर बूढ़े तक हैं इसके दीवाने Road Accident in bihar : महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, 2 महिलाओं की मौत Bihar Crime: AIMIM नेता असलम मुखिया की हत्या के गवाह बने छोटे भाई पर जानलेवा हमला, पीड़ित ने बदमाशों से छीन लिया पिस्टल Mahakumbh 2025: नाव से प्रयागराज जाने वालों की खैर नहीं, प्रशासन ने जारी किए सख्त निर्देश

BETTIAH CRIME: नये साल के जश्न की तैयारी में थे धंधेबाज, गांजा और शराब के साथ पुलिस ने दबोचा

BETTIAH CRIME: नये साल के जश्न की तैयारी में थे धंधेबाज, गांजा और शराब के साथ पुलिस ने दबोचा

27-Dec-2024 06:32 PM

BETTIAH: नये सााल के जश्न में खपाने के लिए बाहर से विदेशी शराब और मादक पदार्थ दूसरे प्रदेशों से बिहार में मंगवाया जा रहा है। इस बात की सूचना पर बेतिया पुलिस ने 6 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। वही 90 लीटर विदेशी शराब के साथ पांच तस्करों को दबोचा है। बेतिया एसपी शौर्य सुमन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है। 


नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि वाहन जांच के दौरान भंगहा थाना पुलिस ने 6 किलो गांजा सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर बेतिया में नववर्ष के आगमन को देखते हुए लगातार छापेमारी की जा रही है। अवैध शराब और मादक पदार्थ की बरामदगी के लिए सघन वाहन जांच भी चलाया जा रहा है। 


भंगहा थाना पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में ग्राम जसौली शीतला माई मंदिर के समीप पल्सर बाइक सवार दो तस्करों को दबोचा जिनके पास से 6.339 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार दोनों तस्करों की पहचान पन्नालाल साह पिता स्वर्गीय राजदेव साह ग्राम झुमका थाना इनरवा एवं भिखार मांझी पिता लक्ष्मण मांझी ग्राम पिपरा थाना भंगहा के रूप में हुई है।


वही बेतिया पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब के धंधेबाजों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए उन्हें जेल के सलाखों में भेज दिया है। पुलिस ने 4 बाइक सहित 5 शराब कारोबारी के पास से 90 लीटर विदेशी शराब बरामद कर शराब धंधेबाजों को भेज दिया है। मामला श्रीनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पांचों शराब कारोबारी अपने बाइक से गंडक नदी के उस पार यूपी से शराब लेकर बेतिया के श्रीनगर थाना क्षेत्र में आने की फिराक में थें। सभी शराब कारोबारी नव वर्ष की तैयारी में शराब लेकर यूपी से बिहार आ रहे थे। तभी श्रीनगर थाना की पुलिस ने सभी के मंसूबे पर पानी फेर दिया। 


इस संबंध में सदर एसडीपीओ 2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बेतिया डॉ शौर्य सुमन के निर्देशानुसार जिले के सभी थानों द्वारा शराब को लेकर निरंतर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में श्रीनगर थाना द्वारा नव वर्ष को लेकर क्षेत्र में शराब को लेकर पिछले एक सप्ताह से गंडक नदी के उस पार श्रीनगर,बैजुआ, चैंनपटी घाट, मसान ढाब, राजघाट गोबराही, मंगलपुर एवं ठकराहा बॉर्डर पर लगातार उतर प्रदेश से शराब लाने शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में गुरुवार की शाम श्रीनगर थाना द्वारा 5 शराब कारोबारी को 4 मोटरसाइकिल के साथ कुल 90.735 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इस मामले में श्रीनगर थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर शराब जब्त करते हुए शराब धंधेबाजों को जेल भेजा गया है। सदर एसडीपीओ 2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि बेतिया पुलिस का अवैध शराब के विरुद्ध निरंतर अभियान जारी रहेगा।


बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट