PATNA : शराबबंदी के लाख दावों के बीच आए दिन जो खबरें आती हैं वो साबित करती हैं कि दावों और जमीनी हकीकत में कितना फर्क है.
सूबे के अन्य जिलों की बात छोड़िए राजधानी पटना में ही शराब के नशे में धुत बीइओ को गिरफ्तार किया गया है. खबर के मुताबिक वाहन जांच के दौरान पटना के कोतवाली थाना इलाके से बीइओ को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है.
कोतवाली पुलिस ने बीइओ को गिरफ्तार किया फिर उसका मेडिकल करवाया गया. मेडिकल में बीइओ के शराब पीने की पुष्टि हो गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.
पटना से राजन की रिपोर्ट