बेंगलुरु में फंसे जमुई के बच्चों तक पहुंची राहत, पूर्व विधायक सुमित सिंह की पहल लायी रंग

बेंगलुरु में फंसे जमुई के बच्चों तक पहुंची राहत, पूर्व विधायक सुमित सिंह की पहल लायी रंग

JAMUI : बिहार के बाहर बड़ी तादाद में राज्य के छात्र फंसे हुए हैं. लॉकडाउन के बीच बाहर फंसे  बिहारी छात्रों तक मदद पहुंचाने के लिए जेडीयू नेता और पूर्व विधायक सुमित सिंह ने भी पहल की है. बेंगलुरु में फंसे जमुई जिले के छात्रों तक सुमित सिंह की पहल पर मदद पहुंचाई गई है. दरअसल बेंगलुरु में फंसे जमुई के इन छात्रों ने पूर्व विधायक सुमित सिंह से फोन पर संपर्क किया था जिसके बाद सुमित सिंह ने अपने संपर्क का इस्तेमाल करते हुए हैं छात्रों तक राहत पहुंचाई है.

जमुई जिला एवं चकाई विधानसभा क्षेत्र के लोग जीवनयापन के लिए काम करते थे. लॉकडाउन होने की वजह से उनके सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया. उनके लिए न वहां रोजगार मिल रहा था, न भूख मिटाने को रोटी ही मिल रही थी. पैसे-रुपये भी सब खत्म हो गए थे. ऐसे में उन्होंने पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह से कॉल के जरिये संपर्क किया.  उन्होंने बंगलुरू में ही उन्हें राशन, खाने-पीने, नाश्ता का सामान और कुछ नकद भी मुहैया करा दिया. सभी सोनो प्रखंड के कंचनपुर, डोकली, रजौन, मनरवाटांड,कुहिला आदि गाँव के निवासी हैं.

सुमित कुमार सिंह नियमित रूप से लॉकडाउन में अपने घर पर रहकर दूरदराज इलाकों में फंसे चकाई-सोनो, जमुई जिला और अंग क्षेत्र के लोगों को मदद मुहैया करवा रहे हैं. उनके साथी-सहयोगी एवं जदयू समर्थक चकाई-सोनो के विभिन्न पंचायतों में घूम-घूमकर, घर-घर जाकर मदद कर रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने केरल से आ रहे सैकड़ों मज़दूरों को पश्चिम बंगाल के रास्ते, झारखंड होकर उनके घर आने में मदद की थी. सभी मज़दूरों का केरल, बंगाल और झारखंड में स्क्रीनिंग करवाकर उन्हें अपने घर पहुंचने में भरपूर सहायता की. फिर यहां उन्हें क्वॉरेंटाइन करवाने के लिए प्रशासन से व्यवस्था करवाया.