ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत 6 लोग घायल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar News: 'मंत्री' से सुप्रीम कोर्ट के जज बने 'अय्यर साहब' ने ध्यान रखने में थोड़ी कमी क्या कर दी, इंदिरा सरकार ने न्यायाधीश के 'साढू' को ही सजा दे दी थी Bihar Bhumi: जमीन रिकॉर्ड अपडेट का बड़ा मौका...वरना पड़ेगा पछताना ! राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की है तैयारी, आपके घर जाने वाली है दो सदस्यीय टीम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Rajdev Ranjan Murder Case: पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस की सुनवाई पूरी, इस दिन आएगा फैसला; पूर्व सांसद शहाबुद्दीन थे हत्याकांड के मुख्य आरोपी

बेगूसराय में रेलकर्मी और उसकी पत्नी निकली कोरोना पॉजिटिव, रेलवे कॉलोनी में मचा हड़कंप

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Thu, 14 May 2020 11:48:31 AM IST

बेगूसराय में रेलकर्मी और उसकी पत्नी निकली कोरोना पॉजिटिव, रेलवे कॉलोनी में मचा हड़कंप

- फ़ोटो

BEGUSARAI : बेगूसराय में प्रवासी मजदूरों कि लगातार बढ़ रही संख्या के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान में तेजी आ जाने से हड़कंप मच गया है। बुधवार की देर रात जारी रिपोर्ट में भी बेगूसराय के चार व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के साथ ही यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 47 हो गई है।वहीं गढ़हारा रेलवे कॉलोनी में रेलकर्मी और उसकी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रेलवे कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है।


संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को लेकर प्रशासन भी सकते में है तथा संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं। बेगूसराय में जो चार नए मरीज पाए गए हैं, इसमें साहेबपुर कमाल प्रखंड के 18 एवं 37 तथा गढ़पुरा प्रखंड के 38 एवं 45 वर्षीय पुरुष हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आते हैं सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। अब जिला के अधिकांश प्रखंडों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद लोगों में भय का माहौल है। जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे वह भी अपने घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं।


नए-नए इलाके से मरीज सामने आने के बाद प्रशासन की परेशानी भी बढ़ गई है। हालांकि पूर्व तैयारी और डीएम-एसपी के एक्टिव रहने के कारण रिपोर्ट आते ही प्रशासन जोखिम भरे क्षेत्रों में निर्धारित प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करवा रही है। जोखिम भरे क्षेत्रों को सील कर सैनिटाइजेशन समेत अन्य व्यवस्था किए जा रहे हैं। वहीं, गढ़हारा रेलवे कॉलोनी में भी रेलकर्मी एवं उनके पत्नी को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे रेल परिक्षेत्र में हड़कंप मच गया है। संक्रमित के सभी परिजनों को एकांतवास में भेज दिया गया है। लेकिन, लोग एहतियात बरतने के साथ सहमे हुए हैं।


इधर, बेगूसराय में प्रवासियों की लगातार हो रही घर वापसी संक्रमित मरीजों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। रेड जोन से आने वाले सभी प्रवासियों के सैंपल लेकर लगातार जांच में पटना भेजे जा रहे हैं। विभिन्न रेड जोन से आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। प्रशासन संक्रमित मरीजों को संपर्क में आने वाले तथा परिजनों की ट्रैकिंग कर उनके भी सैंपल जांच के लिए भेज रही है।