1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Mon, 13 Apr 2020 07:53:00 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : कोरोना का हॉटस्पॉट बने बेगूसराय में सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है. तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर तथा बेपरवाह होकर घर से निकल कर सड़कों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. पुलिस लोगों से घरों से बाहर न निकलने का अपील कर रही है और लोग उनकी एक न सुन रहे हैं.
सोमवार सुबह हमारी टीन बेगूसराय के काली स्थान चौक पहुंची जहां लोग सुबह-सबेरे लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए. 4 दिनों में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से बेगूसराय का इलाका कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. बेगूसराय की सीमा सील कर दी गई है. न तो कोई यहां से जा सकता है और न ही कोई यहां आ सकता है. लेकिन कुछ लोग बेपरवाह होकर घर से बाहर घूमते नजर आ रहे हैं.
बेगूसराय पुलिस के द्वारा लगातार लोगों पर सख्ती की जा रही है. उन्हें सजा भी दिया जा रहा है . जो लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं है. पुलिस लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है, लेकिन लोग एक न सुन रहे हैं.