बेगूसराय में बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा, दरभंगा DM ने साउथ बॉर्डर को किया सील

बेगूसराय में बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा, दरभंगा DM ने साउथ बॉर्डर को किया सील

DARBHANGA : दरभंगा से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरभंगा डीएम ने बेगूसराय के लगने वाली  जिले की साउथ बार्डर को सील कर दिया है। बेगूसराय की तरफ से आने वाली तमाम सड़कों पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद कर दिया गया है। बेगूसराय में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच डीएम ने ये बड़ा फैसला लिया है।


डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने जिले की बेगूसराय से लगने वाली दक्षिणी सीमा को सील करने का आदेश जारी करते हुए 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी का आदेश दिया है। डीएम ने जिले की सभी सीमाओं पर सख्त पेट्रोलिंग का निर्देश जारी किया है।


इस बीच डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने सील की गयी सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और सुरक्षा के तमाम एहतियात बरतने का निर्देश दिया। बता दें कि दरभंगा के पड़ोसी जिले बेगूसराय में कोरोना पॉजिटिव के कई मामलों के सामने आने के बाद ये निर्णय लिया गया है। उधऱ बेगूसराय जिले को पूरी तरह सील किया गया है।