BIHAR CRIME: बांका में युवक की बेरहमी से हत्या, शव पर नमक डालकर फेंका बक्सर में सनातन जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन, राजकुमार चौबे ने किया वादा, कहा..बक्सर को धार्मिक राजधानी बनाकर रहेंगे बड़हरा से तीर्थयात्रा पर रवाना हुए 300 से अधिक श्रद्धालु, अजय सिंह ने दिखाई हरी झंडी पटना के वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में शिक्षक दिवस की धूम, शिक्षकों को किया गया सम्मानित Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Bihar Crime News: बिहार में घर में घुसकर महिला की बेरहमी से हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Araria News: अररिया के फुलकाहा में ईद मिलादुन्नबी पर निकली गई मोहम्मदी जुलूस, अमन और इंसानियत का दिया पैगाम Araria News: अररिया के फुलकाहा में ईद मिलादुन्नबी पर निकली गई मोहम्मदी जुलूस, अमन और इंसानियत का दिया पैगाम Purnea Crime News: पूर्णिया में 12 साल के छात्र की बेरहमी से हत्या, नशे के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा भारी Purnea Crime News: पूर्णिया में 12 साल के छात्र की बेरहमी से हत्या, नशे के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा भारी
1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Tue, 28 Apr 2020 04:18:20 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बेगूसराय में कोरोना वायरस महामारी के बीच आज बेगूसराय वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जहां 4 मरीजों ने कोरोना जैसे बीमारी को मात दे दी है। ये चार कोरोना पेशेंट ठीक होकर अपने घर वापस लौट गये गए। इस दौरान सभी मरीजों को सम्मानित किया गया और उन्हें ताली बजाकर घर भेजा गया।
पिछले 20 दिन से कोरोना जैसे महामारी से जंग जीतकर अपने घर लौटने के दौरान सभी मरीज काफी खुश नजर आए जैसे कि अपनी जिंदगी से जंग जीतकर घर वापस लौट रहे हैं। डॉक्टर आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि सभी लोगो को निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए होम क्वारेन्टाइन में रहने को कहा गया है। संक्रमण मुक्त हुए पांच में से दो लोग पहले ही घर जा चुके थे, जबकि तीन लोगों को आज घर भेजा गया। इस दौरान अग्रसेन मातृ सेवा सदन में बनाए गए आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटर से तीनों मरीज को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हर्षोल्लास के साथ विदाई दी गयी। मौके पर मौजूद डीएस डॉ. आनंद शर्मा, डीपीएम शैलेश चंद्रा, मूल्यांकन पदाधिकारी राजन कुमार समेत अन्य ने संक्रमण मुक्त हुए मरीजों मो. कलाम, मो. इंतजार एवं मो. इम्तियाज को विदा किया तथा उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है ।
डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि अब चार लोग कोरोना से संक्रमित रह गए हैं। जिनका इलाज आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटर में चल रहा है। अब तक 1420 व्यक्तियों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है। जिसमें से 1181 व्यक्तियों का जांच रिपोर्ट प्राप्त हुआ तथा 239 व्यक्तियों के सैंपल के रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। प्रतीक्षित रिपोर्ट में 75 री-सैंपलिंग भी शामिल है। वर्तमान में 44 व्यक्तियों को जिला मुख्यालय के आइसोलेशन सेंटर, 441 व्यक्तियों को स्कूल क्वारेन्टाइन तथा 225 व्यक्तियों को होम क्वारेन्टाइन में रखा गया है। उन्होनें बताया कि यह सभी लोग कैदराबाद के रहने वाले थे जिसमें एक जमाती में शामिल हुए थे उसी दौरान उन्हें जब टेस्ट कराने के लिए आए थे तो उसका पॉजिटिव मिला था। उन्होंने यह भी कहा कि इस बीमारी से लोगों को घबराना नहीं चाहिए क्योंकि इस बीमारी से लोग ठीक हो सकते हैं।
वहीं डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि अभी भी दूसरे राज्य और जिले से लोगों के आने की सूचना मिल रही है। इसके मद्देनजर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को जिले में आने वाले व्यक्तियों की ट्रैकिंग एवं मॉनिटरिंग करते हुए ऐसे लोगों को स्कूल क्वारेन्टाइन में रखने का निर्देश दिया गया है। आमजन भी ऐसे लोगों के संबंध में तुरंत ही स्थानीय प्रशासन तथा जिला नियंत्रण कक्ष 06243-222835 पर सूचना दें। किसी व्यक्ति में कोरोना से संबंधित लक्षण सर्दी, खांसी, तेज बुखार या सांस लेने में परेशानी हो तो तुरंत उसकी सूचना दें। अपनी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं छुपाए तथा जांच में सहयोग करें। लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अपने दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, तभी कोरोना वायरस के संक्रमण को ब्रेक किया जा सकेगा। नियमित तौर पर हाथ साफ करें, मास्क का अनिवार्य उपयोग करें, अफवाह से बचें।
डीएम ने बताया कि राशन वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य अब तक 991 जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच की गई है। जिसमें से 64 विक्रेताओं (डीलरों) पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। तीन डीलर पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जबकि तीन का लाइसेंस रद्द किया गया है। आपदा राहत केंद्र पर 85 सौ लोगों को भोजन एवं आवासन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे बेगूसराय के 255 प्रवासी लोगों को प्रवासी मजदूर सहायता कोषांग के माध्यम से सहायता की गई है।