BEGUSARI :बेगूसराय जिला बिहार में कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट है। यहां लगातार कई कोरोना पॉजिटिव मामले के सामने आए हैं। बावजूद इसके लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिख रहे हैं। बेगूसराय से आयी तस्वीरें तो यहीं बयां कर रही हैं।
ये तस्वीरें बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के मेन मार्केट की है जहां लोग खुलेआम लॉक डाउन का धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। आप तस्वीर में देख सकते हैं किस तरह से एकत्रित भीड़ होकर सड़कों पर चल रहे और बीच बाजार में सब्जी लोग खरीद रहे हैं।
तस्वीरों में भीड़ देखकर ऐसा लग रहा है कि बेगूसराय में लॉक डाउन खत्म हो गया है। बेगूसराय जिला प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि लोग अपने अपने घरों में रहे और लॉक डाउन का पालन करें तभी ऐसे महामारी से निपट सकेंगे।
बता दें कि बेगूसराय में अब तक कोरोना के 8 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इन आठ मामलों में अबतक एक मरीज ठीक हो चुका है। बेगूसराय के कई इलाकों को पूरी तरह सील कर रखा गया है। बाजार में लोगों को सब्जी खरीदने की छूट जरूर मिली है लेकिन लोग खरीददारी के नाम पर भीड़ जुटा दे रहे हैं।