Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय? Bihar News: मगध यूनिवर्सिटी के पूर्व VC के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News :बिहार को मिली ऐतिहासिक सौगात, गंगा नदी पर बना पहला छह लेन पुल अब पूरी तरह तैयार, जल्द होगा उद्घाटन!
05-Jun-2021 02:43 PM
By JITENDRA, RANJAN, ALOK
DESK: यह खबर बेगूसराय, रोहतास और बेतिया पुलिस की सफलता से जुड़ी है। बेगूसराय में गांजा की बड़ी खेप बरामद की गयी है वही रोहतास में 4 लुटरों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि बेतिया में व्यवसायी लूटकांड मामले में एक लाइनर को पुलिस ने धड़ दबोचा है।
BEGUSARAI: सबसे पहले हम बात बेगूसराय की करते है जहां नारकोटिक्स कंट्रो ब्यूरो और पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पटना की टीम ने बिहार में बिक्री के लिए त्रिपुरा से लाए जा रहे गांजा की बड़ी खेप बेगूसराय में बरामद किया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद किए गए गांजा की कीमत डेढ़ करोड़ से अधिक बताई जा रही है। बेगूसराय में इस कार्रवाई के बाद तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस के साथ मिलकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम इस पूरे रैकेट को खंगालने में जुटी है। एनएच-28 स्थित मुरली टोल टॉल प्लाजा के पास से गाजे की बड़ी खेप जब्त की गयी। गु्प्त सूचना मिली थी कि तस्करों द्वारा त्रिपुरा से गाजे की बड़ी खेप बेगूसराय के रास्ते वैशाली ले जायी जा रही है। जिसके बाद नारकोटिक्स ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक कुमार मनीष के नेतृत्व में जाल बिछाया गया और बेगूसराय से ही एक संदिग्ध टैंकर का पीछा किया गया। जिसके बाद मुरली टोल टॉल प्लाजा के पास बछवाड़ा थाने को भी अलर्ट किया गया।
टॉल प्लाजा के पास जब तेल टैंकर रुका तभी बछवाड़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार और नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने छापेमारी कर दी। जिसके बाद तेल टैंकर से 114 पैकेट में बंद 13 क्विंटल गांजा बरामद किया गया। वैशाली के राघोपुर दियारा का रहने वाले राजकुमार यादव और पटना निवासी कल्लू सहनी को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों ने बताया कि गांजा त्रिपुरा के अगरतला से वैशाली ले जायी जा रही थी। गांजा तेल टैंकर से इसलिए ले जायी जा रही थी ताकि किसी को शक ना हो। फिलहाल नारकोटिक्स ब्यूरो और पुलिस गांजा तस्करों के रैकेट को खंगालने में जुटी है।
ROHTAS: रोहतास में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चार लुटेरों को धड़ दबोचा। इनके पास से दो देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, लूटी गयी 81 हजार रुपये और कई बाइक बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में राहुल और सन्नी सगे भाई हैं जो फजलगंज का रहने वाला है। इसके अलावा सासाराम के तकिया निवासी दानिश के अलावे डिहरी के लाल कृष्ण गुप्ता को गिरफ्तार किया गया।
पिछले 2 महीने से रोहतास जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन लोगों ने कई लूट कांडों को अंजाम दिया था। डेहरी थाना क्षेत्र सुअरा के पास से इन सबकी गिरफ्तारी हुई। रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्त में आए सभी अपराधी शातिर हैं जो सासाराम, राजपुर, बिक्रमगंज, अकोढ़ीगोला, डेहरी ऑन सोन सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में हाल में कई लूट कांड को अंजाम दे चुके हैं। एसपी ने यह भी बताया कि ये अपराधी लूटपाट के अलावे शराब के धंधे में भी संलिप्त हैं साथ ही हथियारों की खरीद-बिक्री का भी काम करते हैं।
BETTIAH: बेतिया के गुलाबबाग में व्यवसायी से लूट मामले में पुलिस ने एक लाइनर को गिरफ्तार किया है जो व्यवसायी का ही सहकर्मी बताया जाता है। गौरतलब है कि चनपटिया-बेतिया मुख्य मार्ग के खरदेउर महना के पास बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने पिस्टल के बल पर साढ़े पांच लाख रुपये लूटी थी। इस मामले में चितरंजन नामक सख्स जो व्यवसायी का के साथ काम किया करता था जो लाइनर की भूमिका निभा रहा था जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। चितरंजन चनपटिया के गांधीनगर का रहने वाला है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि चितरंजन के मोबाइल को जब्त कर सीडीआर के आधार पर जांच की गई तो पता चला कि चितरंजन ने ही घटना के दिन कुछ संदिग्ध लोगों से फोन पर बातचीत की थी। जिससे पुलिस को चितरंजन के लूट की घटना में शामिल होने की बात सामने आई।
गौरतलब है कि बुधवार की शाम थानाक्षेत्र के खरदेउर महना में अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी के भांजे चंदन कुमार से पिस्तौल के बल पर 5 लाख 50 हजार रुपये लूट लिए। चंदन हथुआ बाजार से लहना वसूल शॉर्ट में छिपाकर रुपया लेकर आ रहा था। चंदन के साथ बाइक पर चनपटिया गांधीनगर निवासी चितरंजन शर्मा भी पीछे बैठा था। तभी खरदेउर महना के समीप हथियार से लैस होकर दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने हाथापाई कर 5 लाख 50 हजार रुपए लूटकर पिस्टल लहराते हुए चनपटिया के तरफ फरार हो गए। पुलिस ने शक के आधार पर जब चितरंजन शर्मा को गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो उसके लाइनर की भूमिका निभाने की पुष्टि हुई।