प्रिंस मर्डर मामले का बेगूसराय पुलिस ने किया खुलासा, हथियार के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

प्रिंस मर्डर मामले का बेगूसराय पुलिस ने किया खुलासा, हथियार के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

BEGUSARAI: पुलिस ने प्रिंस हत्या मामले का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. बता दें कि प्रेम प्रसंग के मामले में पिछले 8 अक्टूबर को अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर थी.

अपराधियों ने उसकी हत्या कर उसकी लाश को जंगल में फेंक दिया था. परिजनों ने इस घटना में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

फिलहाल पुलिस इन अपराधियों से पूछताछ कर मामले में शामिल दूसरे आरोपियों के शामिल होने का पता लगा रही है.