BEGUSARAI: जिले में मानो लगता है कि अपराधियों का पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा. अपनी मर्जी के मुताबिक अपराधी जहां चाहे वहां घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस के पास मामले को जांच किए जाने की बात के अलावा कोई दूसरा तर्क नहीं होता. पिछले आठ घंटों के दौरान अपराधियों ने जिले के अलग-अलग हिस्सों में दो लोगों को गोली मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया जबकि एक शख्स की पहले जमकर पिटाई की फिर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी,लेकिन पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में नाकाम ही साबित हुई है.
ताजा मामला डंडारी थाना इलाके के राजोपुर पछियारी टोला की है जहां बमबम नाम का युवक अपनी दुकान बंद कर वापस घर लौट रहा था कि इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी. इस घटना में वो गंभीर रुप से घायल कर दिया.हैरान करने वाली बात यह है कि घटना के घंटों बीत जाने के बाद भी पुलिस को इस घटना की भनक तक नहीं लगी.
फिलहाल युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के चलते लोगों में डर का माहौल है और लोग पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं.