BEGUSARAI: बड़ी खबर बेगूसराय से जहां पुलिस के तमाम दावों के बीच अपराधियों हौसले बुलंद हैं. ताजा मामले में अपराधियों ने एक बिजली मिस्त्री को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. जानकारी के मुताबिक घायल बिजली मिस्त्री काम कर वापस अपने गांव लौट रहा था कि इसी दौरान अपराधियों ने उससे लिफ्ट मांगा और उसकी बाइक पर सवार हो गया. कुछ दूर जाने के बाद अपराधियों ने उसे गोली मार दी.
गोलीबारी की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटना तेघरा थाना इलाके के एनएच 28 दनियालपुर गांव की है. अपराधियों की गोली के शिकार बिजली मिस्त्री की हालत नाजुक बतायी जा रही है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घायल युवक की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के बरौनी निवासी अमित कुमार के रूप में की गई है.