BEGUSARAI : जिले में अपराधियों का हौसला बुलंद है. आए दिन अपराधी दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के सिघौल थाना इलाके के उलवा के गुप्ता बांध की है.
जहां बेखौफ अपराधियों ने युवक को गोली मार कर घायल कर दिया और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. घायल युवक को इलाज के लिए इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
बताया जाता है कि घायल युवक गंगा नदी का पानी देख रहा था तभी बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.