BEGUSARAI: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पीएम मोदी द्वारा किए गए अपील को भी कुछ लोग नजरअंदाज कर रहे हैं. जिसके कारण प्रशासन को सख्ती दिखाना पड़ रहा है. लोगों के साथ सख्ती से पेश आते हुए प्रशासन लाठी चलाने के साथ-साथ कान पकड़कर उठक-बैठक करवाने से भी पीछे नहीं हट रहा है.
बखरी थानाध्यक्ष मुकेश पासवान अपनी टीम के साथ लॉकडाउन के आदेश का अनुपालन करवाने के लिए बखरी बाजार में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली थी कई जगह 10-15 लोगों का ग्रुप बनाकर ताश खेल रहे हैं. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने ताश खेलने वाले जगह को घेर लिया तथा वहां पर मौजूद 10 से अधिक लोगों को कान पकड़ कर उठक-बैठक कराया.
दोबारा गलती नहीं करने की खाई कसम
इसके बाद ऐसी गलती दोबारा नहीं करने की माफी मांगे जाने पर सभी को छोड़ा गया. इधर थानाध्यक्ष द्वारा किए गए कार्रवाई की सूचना मिलते ही अन्य जगहों पर ताश खेलने वाले भी फरार हो गए. थानाध्यक्ष बताया कि लॉकडाउन के तहत के संक्रमण से बचने के लिए घर से बाहर नहीं निकलने का आदेश है. पांच लोगों को एक जगह जमा होने का नहीं आदेश है. लेकिन यह लोग एक साथ 10-15 लोगों का ग्रुप बनाकर ताश खेल रहे थे, जिसके कारण कार्रवाई की गई है, आगे भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई जारी रहेगी.