BEGUSARAI: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 3 घंटे बिहार में रहे। झंझारपुर के बाद बेगूसराय में उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। बेगूसराय में वो एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गये। बेगूसराय के जीडी कॉलेज से उड़ान भरते समय तेज हवा के दबाव में अमित शाह का हेलिकॉप्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और हवा में अजीब तरीके से झूलने लगा।
तभी पायलट ने सूझ-बूझ से हेलिकॉप्टर को संभाला। जिसके बाद पायलट ने पटना के लिए उड़ान भरी। बताया जाता है कि हेलिकॉप्टर को पश्चिम दिशा की ओर उड़ान भरकर पटना जाना था लेकिन जमीन से ऊपर उठते ही हेलिकॉप्टर पश्चिम के बदले पूर्व दिशा की ओर जाने लगा और इस दौरान लड़खड़ाने लगा। यह देखकर वहां मौजूद लोग भी घबरा गये।
दरअसल ऊपर उड़ने के जगह अमित शाह का हेलिकॉप्टर दो फीट नीचे आ गया लेकिन फिर किसी तरह पायलट ने स्थिति को कंट्रोल किया। जिसके बाद हेलिकॉप्टर के पायलट ने पटना एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरा। हेलिकॉप्टर को लड़खड़ाता देख वहां मौजूद लोग भी घबरा गये। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा था कि आखिर यह हो क्या रहा है? वही रैली में आए लोग मोबाइल से हेलिकॉप्टर का वीडियो बनाने में लगे हुए थे। हेलिकॉप्टर के उड़ने के बाद सभा स्थल पर इसी बात की चर्चा हो रही थी कि पायलट की सूझबूझ के कारण आज बड़ा हादसा होते-होते बचा।