BEGUSARAI : इस वक्त की ताजा खबर बेगूसराय से आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से आपराधिक घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने एक मछली विक्रेता की गोली मार दी है। घटना छौराही थाना इलाके के बखड्डा चौक की है।
बताया जा रहा है कि बखड्डा चौक पर एक युवक खड़ा था इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी। घटना के बाद काफी देर तक चौक पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। मौके पर पहुंची छौराही थाने की पुलिस छानबीन में जुट गई है। बेगूसराय में आपराधिक घटना बात हो चुकी है जिले के पुलिस क्राइम कंट्रोल करने में बुरी तरह से फेल साबित हुई है।
जिस युवक को गोली लगी है उसका नाम हरिओम पासवान है। हरिओम के पिता का नाम राम सुधीर पासवान है। हरिओम मछली बेचने का काम किया करता है, फ़िलहाल गंभीर हालत में जख्मी युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.