बेगूसराय में पुलिस का इकबाल खत्म, लूटपाट के दौरान सोना कारोबारी समेत 3 को मारी गोली

बेगूसराय में पुलिस का इकबाल खत्म, लूटपाट के दौरान सोना कारोबारी समेत 3 को मारी गोली

BEGUSARAI: इस वक्त की बड़ी खबर बेगूसराय से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने लूटपाट के दौरान क्रेटा गाड़ी में घुसकर सोना कारोबारी के दौरान तीन लोगों को गोली मार दी है. जिसमें ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई है, वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.

घटना गढहारा थाना इलाके के ठाकुरीचक के पास की है. बताया जाता है सोना कारोबारी समेत दो लोग बरौनी स्टेशन से  क्रेटा गाड़ी पर सवार होकर जा  रहा थे. उसी दौरान पल्सर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर गाड़ी को रोक दिया और लूटपाट करने लगे. जब गाड़ी में बैठे लोगों ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने सभी को गोली मार दी औऱ सोना चांदी लेकर फरार हो गए.


इस गोलीबारी में ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं सोना कारोबारी समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना की घटना सामने आई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गई है.