बेगूसराय में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बेगूसराय में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

BEGUSARAI: बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच बेगूसराय से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बखरी प्रखंड के निजी चैनल के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात परिहार ओपी के सांखो गांव की है। घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ पत्रकार सुभाष कुमार गांव में ही भोज खाकर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान पास के ही तीन बदमाशों ने उसे गोली मार दी। 


परिजनों ने बताया कि पत्रकार सुभाष कुमार पंचायत चुनाव में अपने एक नजदीकी दोस्त की पत्नी को वार्ड सदस्य चुनाव में जीत हासिल कराने में मदद की थी।  इसी को लेकर एक विवाद था। इसके साथ ही पत्रकार बखरी इलाके में लगातार बालू माफिया और शराब माफिया के खिलाफ खबरें चलाता था, इसको लेकर भी हत्या के तार जोड़ सकते हैं। 


फिलहाल पुलिस परिजनों के बताए तीन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि सुभाष कुमार अपने गांव में एक भोज खाने गए थे और जैसे ही वह भोज खाकर वापस अपने घर के लिए निकले, वहां पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने उनके सर में गोली मार दी। लोगों ने उन्हें इलाज के लिए पीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद परिहारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। इस घटना से पत्रकारों में काफी आक्रोश है। जिले में पहली बार किसी पत्रकार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।