बेगूसराय में मर्डर, मेला घूमने गए शख्स को अपराधियों ने मारी गोली

बेगूसराय में मर्डर, मेला घूमने गए शख्स को अपराधियों ने मारी गोली

BEGUSARAI : बिहार में इनदिनों क्राइम अनकंट्रोल है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है बेगूसराय से जहां अपराधियों ने एक शख्स का मर्डर कर दिया. मेला घूमने गए युवक को देर रात अपराधियों ने गोली मार दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. 

वारदात जिले के सिंघौल थाना इलाके की है. जहां सुधांशु कॉल स्टोर के पीछे  अपराधियों ने एक युवक का मर्डर कर दिया. मृतक की पहचान राजापुर निवासी राजेश पोद्दार के पुत्र लालू उर्फ राजा कुमार के रूप में की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक रात में अपने घर से मेला देखने के लिए गया हुआ था उसी दौरान रास्ते में कुछ अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. 

स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी खबर दी. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. सिंघौल थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं. मामले की छानबीन की जा रही है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भेजा गया है.