बेगूसराय में ठेंगे पर कानून ! नाबालिग को किडनैप कर बदमाशों ने किया गैंगरेप

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Thu, 14 Nov 2019 02:29:43 PM IST

बेगूसराय में ठेंगे पर कानून ! नाबालिग को किडनैप कर बदमाशों ने किया गैंगरेप

- फ़ोटो

BEGUSARAI: बेगूसराय में बदमाशों को कानून का खौफ नहीं है. यहां अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला खोदावंदपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है.


बताया जा रहा है कि गांव के ही दो लड़के कुंदन और गोला ने पहले लड़की को किडनैप किया फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. जानकारी के मुताबिक कुन्दन कुमार ऑटो मालिक है और गोला उसके ऑटो का ड्राइवर है.

 

पीड़िता की मां ने इस मामले में फफौत पंचायत के तारा गांव निवासी भोला यादव के बेटे कुन्दन कुमार और बरियारपुर पश्चिमी गांव के वार्ड नंबर चार निवासी फुदो पासवान के बेटे गोला कुमार पासवान के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मंझौल डीएसपी खुद घटनास्थल जाकर मामले की गहन जांच-पड़ताल की और थानाध्यक्ष को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.