बेगूसराय में आइसोलेशन वार्ड की महिला इंचार्ज की पिटायी, पड़ोसियों ने लगाया कोरोना फैलाने का आरोप

बेगूसराय में आइसोलेशन वार्ड की महिला इंचार्ज की पिटायी, पड़ोसियों ने लगाया कोरोना फैलाने का आरोप

BEGUSARAI : कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्यकर्मियों के लिए ड्यूटी करना बेहद चुनौतीपूर्ण बनता जा रहा है। बेगूसराय सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड की महिला इंचार्ज कि उनके पड़ोसियों ने बुरी तरह से पिटाई कर डाली है। पड़ोसियों का आरोप है कि कोरोना वायरस के लिए सदर अस्पताल में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड की इंचार्ज की वजह से उनके मोहल्ले में संक्रमण फैल रहा है। 


दरअसल यह पूरी घटना उस वक्त हुई जब आइसोलेशन वार्ड की महिला इंचार्ज नीलूफ़ा कुमारी अपनी ड्यूटी पूरी करके घर वापस पहुंची। उनके घर वापस पहुंचते ही पड़ोसी रामाशीष सिंह और पूर्व वार्ड पार्षद सदस्य बमबम सिंह ने उनके साथ बहस शुरू कर दी लोगों ने आरोप लगाया कि नीलूफ़ा कुमारी के कारण पूरे मोहल्ले में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। आइसोलेशन वार्ड की इंचार्ज ने जब पड़ोसियों की इस बात का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। 


पड़ोसियों के इस रवैए से आहत होकर नीलूफ़ा कुमारी नगर थाना पहुंची और उन्होंने इस संबंध में पुलिस मैं शिकायत दर्ज की आइसोलेशन वार्ड की इंचार्ज की शिकायत के बाद नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।