BEGUSARAI : कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है. बिहार में गुरूवार को एक और पॉजिटिव मरीज मिलने से लोगों में भी का माहौल है. वहीं, दूसरी बेगूसराय में लॉक डाउन का माखौल उड़ाया जा रहा है. क्या पुलिस प्रशासन इस बात से बिलकुल अनभिज्ञ है कि कोरोना का संक्रमण एक से दूसरे लोगों तक पहुंचा है. बेगूसराय से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई है. जो प्रशासनिक तैयारियों पर कई सारे सवाल खड़ा कर रही हैं.
घटना बेगूसराय जिले के छौड़ाही गांव की है. जहां से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें आम दिनों से भी ज्यादा आदमी बाजार में नजर आ रहे हैं. बेगूसराय प्रशासन लगातार लोगों से घर में रहने के लिए अपील कर रही है. लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं हैं. बेगूसराय के छौड़ाही गांव में दुकान लगाकर लोगों को भीड़ जुटा रहे हैं.
इस बाजार में लोगों की भीड़ की तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिसमें सैकड़ों लोग सामान की खरीदारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलसि समझाने में जुटी हुई है. लेकिन लोग अपनी मनमानी में जुटे हुए हैं. लोग बात समझने को तैयार ही नहीं है. हालांकि जब इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर फौरन पहुंचे स्थानीय सीओ ने लोगों को खदेड़ा.