बेगूसराय में लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने समझाया, नहीं समझे तो पीटा

बेगूसराय में लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने समझाया, नहीं समझे तो पीटा

BEGUSARAI: लॉक डाउन के दौरान भी लोग सड़क पर बिना वजह निकलने से बाज नहीं आ रहे थे. पहले तो पुलिस ने उनको प्रेम से समझाया, लेकिन जब वह नहीं माने तो उनकी पिटाई कर दी. घटना बेगूसराय शहर की है. 

सड़क से भगाया

बताया जा रहा है कि बेगूसराय के नगर थाने के पुलिस ने नगर थाना चौक पर लोगों को लाठी-डंडे से पीटकर वहां से भगाया. कुछ लोग समझाने की बाद भी समझने को तैयार नहीं थे, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. 

सरकार के आदेश की लोग उड़ा रहे धज्जियां

बता दें कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बिहार में लॉक डाउन है. लेकिन बेगूसराय में लोग सोमवार से इस आदेश को धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि घर से बाहर नहीं निकले. सिर्फ इमरजेंसी कामों को लेकर ही आए.