BEGUSARAI : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. बेगूसराय में पुलिस के सुरक्षा के दावों को अपराधी धता बता रहे हैं. इस वक्त बड़ी खबर जिले से सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. महज कुछ ही घंटों के भीतर गोलीबारी की यह दूसरी बड़ी वारदात है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना जिले के मटिहानी थाना इलाके की है. जहां गोढ़ीहरी गांव में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. मिली जानकारी के मुताबिक मछली मारने की विवाद में दो पक्षों ने गोलीबारी की है. घटना से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत की कोई सूचना नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
महज कुछ ही घंटों में दूसरी बड़ी वारदातइससे पहले अपराधियों ने चेरिया बरियारपुर थाना इलाके के गोपालपुर में अपराधियों ने फायरिंग की थी. दुर्गा स्थान के अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस को मौके से कई खोखे भी हाथ लगे हैं. इस मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस रजनीश कुमार उर्फ फंटूश पासवान को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.