BEGUSARAI : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. बेगूसराय इन दिनों अपराधियों के लिए सेफ सिटी बनते जा रहा है. जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर जिले से सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने एक शख्स का मर्डर कर दिया है. बेखौफ अपराधियों ने ऑटो से उतारकर कर एक युवक को गोली मार दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के सिंघौल थाना इलाके की है. जहां एनएच 31 के पास अपराधियों ने एक शख्स की हत्या कर दी. मृतक की पहचान नगर थाना इलाके के मियांचेक तरवाना के रहने वाले दुखन महतो के बेटे वीरेंद्र महतो के रूप में की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक बिरेंदर महतो किसी काम से ऑटो पर सवार होकर बरौनी जा रहा था. इस दौरान अपराधियों ने उसे ऑटो से जबरदस्ती उतारकर गोली मार दी.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. बता दें कि बेगूसराय में लगातार हत्या से लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है. 24 अक्टूबर बखरी थाना क्षेत्र के सलौना स्टेशन के समीप दिनदहाड़े अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 5 लाख रुपये गोली मारकर लूट लिया था.