बेगूसराय में डबल मर्डर से सनसनी, घर में घुसकर अपराधियों ने उतारा मौत के घाट

बेगूसराय में डबल मर्डर से सनसनी, घर में घुसकर अपराधियों ने उतारा मौत के घाट

BEGUSARAI: इस वक्त की बड़ी ख़बर बेगूसराय से है, जहां डबल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई है. अपराधियों ने घर में घुसकर मां, बेटे और बहू पर हमला किया है.


इस हमले में में मां और बेटे की मौत हो गई है वहीं बहू की हालत गंभीर है. धारदार हथियार से हमला कर अपराधियों ने मर्डर की घटना को अंजाम दिया है. घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खांजहांपुर गांव के बभनटोली की है. बताया जा रहा है कि सभी लोग घर में सो रहे थे, तभी 4 की संख्या में अपराधियों ने घर मे घुसकर मां, बेटे और बहू पर हमला कर दिया.  


इस हमले में मां और बेटे की मौत हो गई, जबकि बहू गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. मौके पर कई थाने की पुलिस पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.