BEGUSARAI : जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां ममेरे भाई ने ही बहन की हत्या कर दी. मामला नावकोठी थाना इलाके के नीरपुर की है.
मृतका की पहचान बखरी के करैटाड़ निवासी कार्तिक पासवान की बेटी मनीषा कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि कार्तिक बेहद गरीब है. रविवार को मृतका की शादी को लेकर उसके ममेरे भाई और कार्तिक में विवाद हो गया.
इसी बीच आरोपी ने कार्तिक के साथ मारपीट शुरू कर दिया. पिता को पीटता देख बचाने आई बेटी को आरोपी ने धक्का दे दिया, जिससे वह गिर पड़ी. उसके बाद आरोपी उसे आनन फानन में डॉक्टर के यहां ले जाने की बात कह घर से निकला पर झाड़ी में फेंक फरार हो गया है.
झाड़ी में शव की खबर गांव में फैलते ही जब परिजन मौके पर पहुंचे तो मनीषा की डेड बॉडी देख पुलिस को इसकी सूचना दी. मामले की सूचना मिलते ही नाव कोठी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. वहीं पुलिस आरोपी भाई के तलाश में जुट गई है.