BEGUSARAI:बेगूसराय में डीलरों द्वारा अनाज की कालाबाजारी की जा रही है। पीडीएस का चावल खरीद कर ले जा रहे लोगों को आज ग्रामीणों ने रंगे हाथ धर दबोचा। इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया लेकिन घंटों बाद भी मौके पर पुलिस नहीं पहुंची।
जिले के बलिया के जानीपुर ढाला के पास पिकअप ऑटो और ठेला पर चावल को बोरा भरकर कालाबाजारी चोरी छिपे अहले सुबह अनाज ले जा रहे थे तभी ग्रामीणों की नजर इस पर पड़ गयी। उसी दौरान ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया इस दौरान घंटों एनएच 31 पर होते रहा लेकिन पुलिस नहीं पहुंची।बताया जा रहा है कि आज पिकअपऔर ठेला पर लादकर कालाबाजारी के लिए चावल ले जाने के दौरान जानीपुर ढाला के पास ग्रामीणों और जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रंगेहाथ पकड़ लिया। इस दौरान इन लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया।
जनअधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि लगातार बलिया में डीलरों के द्वारा मनमानी एवं कालाबाजारी धड़ल्ले से की जा रही है। इसकी शिकायत कई बार जिला प्रशासन को दी गयी लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।आज फिर सुबह एक पिकअप और ठेला पर भरकर चावल की कालाबाजारी के लिए ले जाया रहा था जब पकड़ने की कोशिश की गयी तो पिकअप चालक के द्वारा कुचलने का प्रयास भी किया गया। फिर बाद में उसी जगह से दोबारा तकरीबन 30 से 40 बोरा चावल ले जा रहा था जब चालकों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह चावल सनहा गांव से ले जा रहे हैं। इसकी शिकायत बलिया थाना पुलिस को दी बलिया थाना के पुलिस कई घंटे के बाद मौके पर पहुंची।
बताते चलें कि जिस तरीके से गरीब कि अनाज को डीलरों के द्वारा कालाबाजारी की जा रही है वह कहीं ना कहीं एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा होते नजर आ रहा है। वहीं मटियानी के जेडीयू विधायक बोगो सिंह भी लगातार डीलर एवं जिला प्रशासन के खिलाफ कमीशन खोरी के आरोप लगा रहे थे।बरहाल जो भी हो जिस तरीके से बिहार सरकार के द्वारा इस महामारी में गरीबों के बीच अनाज बांटने का आदेश दिया गया वह कहीं ना कहीं डीलरों के द्वारा धड़ल्ले से कालाबाजारी की जा रही है। जो अनाज गरीब को मिलना चाहिए वह अनाज धड़ल्ले से डीलरों के द्वारा कालाबाजारी की जा रही है।