बिहार: 75 साल के किडनी बीमार बुजुर्ग को पुलिस ने पीटा, देखते रहे SDO, BDO समेत कई अधिकारी

1st Bihar Published by: Updated Sat, 18 Apr 2020 11:31:54 AM IST

बिहार: 75 साल के किडनी बीमार बुजुर्ग को पुलिस ने पीटा, देखते रहे SDO, BDO समेत कई अधिकारी

- फ़ोटो

BEGUSARAI: 75  साल के बुजुर्ग ने एक सवाल का किया था जिले के अधिकारी ही भड़क गए. जिसके बाद पुलिस घर से 75 साल के बुजुर्ग को उठाई और थाना लेकर गई. इस दौरान एसडीओ और बीडीओ के सामने बीमार बुजुर्ग की जमकर पिटाई की. यह घटना तेघड़ा में हुई है. 

किडनी बीमार है बुजुर्ग

बुजुर्ग ने आरोप लगाया है कि तीन घंटे फुलवरिया थाना में रखा प्रड़ातित किया गया. उसकी पिटाई की गई.  इस दौरान एसडीओ, बीडीओ समेत तमाम अधिकारी देख रहे थे. किसी ने उसको बचाया तक नहीं, वह खुद किडनी का मरीज है. यह सब जानबूझकर किया गया है. पिटाई के बाद मुझे पीआर पर छोड़ा गया.

सीएम को लिखा पत्र

बरौनी के बुजुर्ग गिरिश प्रसाद ने पुलिस और इन अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर सीएम नीतीश कुमार, मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र लिखा है और इसकी जांच कराने की मांग की है. इस घटना के बाद बिहार के आरटीआई कार्यकर्ताओं ने घटना को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है. बता दें कि इससे पहले भी बिहार में कई आरटीआई कार्यकर्ताओं की पिटाई हो चुकी है. क्योंकि सवाल पूछने पर यहां  के अधिकारी भड़कते है.