बिहार में 4 और मरीजों ने कोरोना को हराया, बेगूसराय के अस्पताल से मिली छुट्टी

बिहार में 4 और मरीजों ने कोरोना को हराया, बेगूसराय के अस्पताल से मिली छुट्टी

BEGUSARAI : कोरोना के संकट के बीच आज बेगूसराय वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.  4 कोरोना मरीजों ने कोरोना जैसे बीमारी को  मात दे दी है और इसे हरा कर अपने घर वापस लौट गए. इस दौरान सभी मरीजों को सम्मानित एवं ताली बजाकर घर भेजने का काम किया गया. 

पिछले 20 दिन से कोरोना जैसे महामारी से लडने के बाद जंग जीतकर अपने घर लौटने के दौरान सभी मरीज काफी खुश नजर आए. डॉक्टर आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि सभी मरीजों को निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 14 दिनों के लिए  होम क्वारेंटाइन का आदेश दिया गया है.  इस दौरान अग्रसेन मातृ सेवा सदन में बनाए गए आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटर से तीनों मरीज को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हर्षोल्लास के साथ विदाई दी.


बता दें कि बेगूसराय के चार कोरोना मरीजों ने कोरोना से जंग जीत लिया है. मंगलवार को आज तीन मरीजों को अस्पताल सेदछुट्टी दी गई, जबकि एक और मरीज को सोमवार को ही छुट्टी दे दी गई  थी. डॉक्टर ने बताया  अब चार लोग कोरोना से संक्रमित रह गए हैं, जिनका इलाज आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटर में चल रहा है. अब तक 1420 व्यक्तियों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है. जिसमें से 1181 व्यक्तियों का जांच रिपोर्ट प्राप्त हुआ तथा 239 व्यक्तियों के सैंपल के रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. प्रतीक्षित रिपोर्ट में 75 री-सैंपलिंग भी शामिल है. वर्तमान में 44 व्यक्तियों को जिला मुख्यालय के आइसोलेशन सेंटर, 441 व्यक्तियों को स्कूल क्वारेन्टाइन तथा 225 व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है.