1st Bihar Published by: Updated Sat, 18 Apr 2020 09:50:37 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने अपने इलाके के लोगों को भरोषा दिलाया है कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्क्तें नहीं होगीं. शुक्रवार को फोन पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जनता के प्रति प्रतिबद्ध है और पूरे देश में कहीं भी किसी भी व्यक्ति को खद्यान की कमी नहीं होगी.
बता दें कि बेगूसराय कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. बेगूसराय कि जनता के लिए गिरिराज सिंह ने कहा कि वे उन्हें किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होने देंगे. दिल्ली में रहकर भी वे लगातार बेगूसराय के लोगों के संपर्क में हैं. हर चीज की वे दिल्ली से ही मॉनिटरिंग कर रहे हैं. यहां के हालत और लोगों पर नजरें बनाएं हुए हैं.
किसी को कोई भी दिक्कत न हो इसके लिए वे और उनके सहयोगी लगातार प्रयास कर रहे हैं. उनकी जरुरत के अनुसार आवश्यकता पूर्ती के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. बेगूसराय जिला प्रशासन के साथ ही भाजपा के लोग सभी की मदद में जुटे हैं और लोगों की जरुरतों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.