बेगूसराय के दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने की थी हमसफर एक्सप्रेस से यात्रा, खुलासे के बाद मचा हड़कंप

बेगूसराय के दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने की थी हमसफर एक्सप्रेस से यात्रा, खुलासे के बाद मचा हड़कंप

PATNA : बेगूसराय के दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों से 20 मार्च को हमसफर एक्सप्रेस में यात्रा की थी । दोनों मरीजों के ट्रैवल हिस्ट्री सामने आने के बाद अब रेल प्रशासन के बीच हडकंप मच गया है। रेलवे ने ट्रेन की उस बोगी में सफर करने वाले यात्रियों और रेलवे कर्मियों की तलाश शुरू कर दी है।


बेगूसराय के दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री के खुलासे के बाद महकमे में हड़कंप मचा है। पटना के रास्ते मधुपुर से आनंदबिहार तक चलने वाली  हमसफर एक्सप्रेस में 20 मार्च को (12235) स्लीपर कोच में  यात्रा करने वाले सभी यात्रियों की रिजर्वेशन स्लिप निकाल कर उनसे संपर्क किया जा रहा है।  ड्यूटी पर रहने वाले रेल कर्मियों की भी खोज हो रही है। मालूम हो कि अब तक बेगूसराय के सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। जिनमें से एक मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गयी है।


दरअसल पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के सोनपुर रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त ने सीनियर डीसीएम को लेटर लिखा है जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है। लेटर में हमसफर एक्सप्रेस के यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की जानकारी दी है।लेटर में हमसफर एक्सप्रेस की उक्त बोगी में यात्रा करने वाले सभी व्यक्तियों और रेल कर्मचारियों की पहचान कर उनकी जांच कराने और जरूरत पड़ने पर क्वारेंटिन कराने का निवेदन किया गया है। सुरक्षा आयुक्त ने आशंका जाहिर की है कि उस तिथि में उस बोगी में सफर कर रहे कई अन्य सहयात्री और रेलवे कर्मचारी भी उन व्यक्तियों के संपर्क में आये होंगे, जिससे उन्हें भी संक्रमित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।