BBC के दिल्ली-मुंबई दफ्तर में Income Tax की रेड, स्टाफ के फोन जब्त कर घर भेजा

BBC के दिल्ली-मुंबई दफ्तर में Income Tax की रेड, स्टाफ के फोन जब्त कर घर भेजा

DESK: इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां दिल्ली के बीबीसी के ऑफिस में इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कर्मचारियों के फोन और आईडी को जब्त कर लिया गया है। साथ ही BBC के दफ्तर को भी फिलहाल सिल कर दिया गया है। बता दें कि इस रेड के मामले में कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आई है। आयकर विभान की यह रेड है या सर्वे इस बात की खुलासा नहीं हो रही है।  


मिली जानकारी के अनुसार बीबीसी के केजी मार्ग पर स्थित दफ्तर में आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। वहां काम कर रहे कर्मचारियों के फोन और आईडी को जब्त कर उन्हें घर भेज दिया गया है। बता दें कि कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्टीट किया है कि पहले बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री आई थी, जिसे बैन कर दिया गया। अब बीबीसी पर आईटी का छापा पड़ा है, अघोषित आपातकाल। 


दरअसल, बीबीसी ने गुजरात दंगे पर पीएम मोदी को लेकर एक ड़स्यूमेंट्री रिलीज की थी। जिस पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दिया था। आईटी विभाग की इस कार्यवाई को इसी मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है।