बारिश ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज, पारा लुढ़का, पटना समेत कई जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट

बारिश ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज, पारा लुढ़का, पटना समेत कई जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट

PATNA : असमय बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया  है. इस साल बेमौसम बारिश औल ओलापात ने सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पटना सहित बिहार के कई जिलों में रविवार को मूसलाधार बारिश और आंधी पानी से जनजीवन पर भारी असर पड़ा है.

रविवार को पटना में 3 घंटे में 36. 6 मिमी  बारिश रिकॉर्ड की गई. सोमवार को भी पटना, भागलपुर, पूर्णिया और गया समेत कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार दिन में बारिश का पूर्वानुमान है.

 मौसम विभाग केंद्र की मानें तो अभी 30 अप्रैल तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश की स्थिति रहेगी. असम से पंजाब से लेकर दक्षिण बिहार तक उत्तर बांग्लादेश  ले उठे चक्रवाती हवा का प्रभाव का असर है. वहीं बेमौसम बरसात ने किसानों की कमर तोड़ दी है. रवि की फसल बारिश के कारण बरबाद होने के कगार पर है.