DELHI: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह और पुलिस के बीच लुका छिपी का खेल जारी है. पुलिस ताबड़तोड़ दावे करने में लगी है कि वो जल्द ही अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लेगी. लेकिन नतीजा सबके सामने है.
बाढ़ कोर्ट में कर सकते हैं सरेंडर
अनंत सिंह को जानने वालों का कहना है कि अनंत सिंह इतनी जल्दी पुलिस के हाथों नहीं आने वाले हैं. अनंत के करीबियों की माने तो अनंत सिंह अपने वादे के मुताबिक सरेंडर ही करेंगे. अनंत सिंह ने इसके लिए जगह फिक्स कर लिया है. खबर के मुताबिक अनंत सिंह बाढ़ कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी कर रहे हैं. इसको लेकर बाढ़ में हलचल भी तेज है.
अनंत को कानून की जद में आना ही होगा
अनंत सिंह यह बात अच्छी तरह जानते हैं कि वो पुलिस से बहुत दिनों तक बच नहीं सकते. अनंत सिंह ने बड़े बड़े वकीलों से भी राय लिया है. वकीलों ने भी अनंत सिंह को साफ कह दिया है कि कानून की हिसाब से ही चलना होगा.पुलिस गिरफ्त से बाहर अनंत सिंह लगातार खुद को बचाने के लिए कानूनी सलाह ले रहे हैं. लेकिन अनंत के बेहद खास सलाहकारों ने यह साफ कर दिया है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत ही चलने में भलाई है.