ब्रेकिंग न्यूज़

Vande Metro Train: बिहार की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन...इस रूट पर दौड़ेगी यह रेलगाड़ी,जानें Bihar Weather Update: थमी बारिश, अब चढ़ेगा पारा! तापमान 40 डिग्री पार, गर्मी से बेहाल होंगे लोग Bihar cyber crime: साइबर अपराधियों का नया नेटवर्क उजागर, क्रिप्टोकरेंसी के जरिए ठगी का पैसा भेजा जा रहा विदेश! Industrial Township Bihar: रोजगार और सुविधाओं का केंद्र बनेगा बिहार Ayush Mhatre: आयुष म्हात्रे ने पहले ही मैच में तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड, विस्फोटक बल्लेबाजी देख फैंस बोले “इसे अब तक बचाकर क्यों रखा था” बेतिया में ग्रामीणों का इंसाफ: गांव की लड़की से छेड़खानी करने वाले 2 मनचलों को जमकर पीटा, चेहरे पर कालिख लगाकर चप्पल से पिटाई का Video Viral Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग में धड़ल्ले से हो रही युवाओं की भर्ती, चुनौती से निपटने के लिए पुलिस ने तैयार किया मास्टरप्लान वर्दी का ख्वाब साकार कर रहे हैं अजय सिंह, फिजिकल की तैयारी के लिए युवाओं को दे रहे हाई जम्पिंग गद्दा कर्नाटक में पूर्व DGP की हत्या, पत्नी पर लगा संगीन आरोप, बिहार के रहने वाले थे ओम प्रकाश PBKSvsRCB: पंजाब किंग्स पर जीत के साथ विराट कोहली ने तोड़ डाला धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड, अब रोहित शर्मा की बारी

बाराती करते रहे इंतजार, फेशियल कराने के बहाने दूल्हा हुआ फरार, फिर क्या हुआ जानिए..

बाराती करते रहे इंतजार, फेशियल कराने के बहाने दूल्हा हुआ फरार, फिर क्या हुआ जानिए..

DESK: बारात के दिन एक दूल्हा फेशियल के बहाने घर से फरार हो गया। सुबह से रात हो गयी लेकिन वह घर नहीं लौटा। बारातियों और परिजनों के अलावे लड़की वाले भी उसके लौटने के इंतजार में बैठे थे। लेकिन देर रात तक वो घर नहीं लौटा। फिर दोनों परिवार ने मिलकर एक फैसला लिया... 


दरअसल दूल्हन के घर के लिए बारात निकलने वाली थी पूरी तैयारी कर ली गयी थी। बैंड-बाजा और बारात सब कुछ तैयार था। लेकिन इन सबके बीच दूल्हे राजा गायब था। जब दूल्हे की खोजबीन शुरू हुई तब पता चला कि वो फेशियल कराने सैलून गया हुआ है लेकिन किस सैलून में वह फेशियल कराने गया यह किसी को मालूम नहीं था। लोग घंटों इंतजार करते रहे लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला। सुबह से दोपहर और फिर शाम से रात हो गयी लेकिन दूल्हे राजा घर नहीं पहुंचे। इसे लेकर परिजन काफी परेशान हो गये। 


उधर लड़की वाले बारात का इंतजार कर रहे थे। वहां भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी थी। मेहमान भी आ चुके थे बस बारात का आना बाकि था। लड़की वाले लगातार फोन कर रहे थे पूछ रहे थे कि बारात निकली की नहीं। उधर दूल्हे राजा ने मोबाइल ऑफ कर लिया था। इसे लेकर परिवारवाले परेशान थे कि अब क्या होगा। लड़की वालों को क्या जवाब देंगे। शादी की खुशियां अचानक गम में तब्दिल हो गयी। बारातियों में जो खुशी थी वो भी गायब हो गयी। लड़की वाले भी काफी परेशान थे क्यों कि जो गेस्ट आए थे वे लगातार यह पूछ रहे थे कि बारात कब तक आएगी। जिसका जवाब लड़की वालों के पास भी नहीं था। 


थक हारकर लड़की के पिता ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। देर रात तक जब दूल्हा नहीं लौटा तब दोनों पक्षों ने आपस में बातचीत की। जिसके बाद यह तय हुआ कि दूल्हे की जगह उसके छोटे भाई की शादी करायी जाए। छोटे भाई को किसी तरह लोगों ने समझाया। कहा कि इज्जत की बात है। अब हमारी इज्जत तुम्हारे हाथ में है। फिर क्या था दूल्हे के छोटे भाई ने पूरी बातों को समझते हुए शादी के लिए हामी भर दी। जिसके बाद भाई का ही शेरवानी पहनकर वह बारात लेकर लड़की के घर पहुंचा। 


बारात को देखते ही लड़की वाले खुश हो गये। चारों तरफ छाया सन्नाटा अचानक दूर हो गया। फिर दूल्हे की जगह उसके छोटे भाई की शादी धूमधाम के साथ शादी करवाई गयी। मामला यूपी के बिलसंडा थाना क्षेत्र की है जहां रहने वाले एक युवक की शादी बरेली फतेहगंज में तय हुई थी लेकिन युवक इस शादी के लिए तैयार नहीं था। इस बात को बताये बिना वह बारात के दिन ही फेशियल के बहाने फरार हो गया।