ARRAH: खबर भोजपुर से आ रही है जहां बालू माफिया पर कार्रवाई के दौरान पुलिस पर हमला किया गया। अवैध बालू खनन और ओवरलोडिंग को लेकर की गई छापेमारी के दौरान पथराव भी की गई जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गये। जिन्हें निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना कोइलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर-मानकचक इलाके का है जहां पुलिस को देखते ही बालू माफिया पथराव करने लगे। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।