DESK : कोरोना को लेकर देश भले ही लॉकडाउन से अनलॉक हो रहा है, लेकिन इसके बाद भी कोरोना का कहर जारी है. कोरोना ने इस साल हमारे बीच से कई बॉलीवुड एक्टर से छीन लिए.
मंगलवार को कोरोना से बॉलीवुड एक्टर हरीश बंचटा का निधन हो गया. हरीश बंचटा ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. वह 18 साल से बॉलीवुड में एक्टिव थे.
शिमला के चौपाल के शंठा के रहने वाले हरीश बंचटा ने 48 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. बजरंगी भाईजान में हरीश ने पाकिस्तान के पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी और लोगों ने उनकी भूमिका को काफी पसंद की थी. उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है. सीआईडी और क्राइम पेट्रोल में अभिनय कर चुके हैं. दुख की बात यह है कि एक दिन पहले ही उनकी मां का देहांत हुआ था.