बैसाखी मेले के दौरान बड़ा हादसा, देखते ही देखते टूटकर गिरा फुटब्रिज, कई लोग घायल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 14 Apr 2023 03:54:20 PM IST

बैसाखी मेले के दौरान बड़ा हादसा, देखते ही देखते टूटकर गिरा फुटब्रिज, कई लोग घायल

- फ़ोटो

DESK: बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है, जहां बैसाखी मेले के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। उधमपुर के बेनी संगम इलाके में लोहे का फुटब्रिज टूटकर गिर गया है। इस हादस में कई लोगों के घायल होने की खबर है।


बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब बड़ी संख्या में लोग बैसाखी का मेला देखने पहुंचे थे। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है और राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है।



बता दें कि यह फुटब्रिज इलाके के लोगों ने ही चंदा से पैसे जमा करके बनाया था। इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस मामले पर उधपुर एसएसपी डॉ. विनोद ने बताया है कि हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। पुलिस के साथ-साथ अन्य टीमें घटनास्थल पर पहुंची हैं, राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।