PATNA : अपने बहू से पंगा लेना रिटायर्ड डीएसपी साहब को महंगा पड़ गया. रिटायर्ड डीएसपी राजेंद्र प्रसाद मिश्र को उनकी बहू की शिकायत पर जेल की हवा खानी पड़ रही है. मामला डीएसपी साहब के बेटे लव मैरिज से जुड़ा है.
दरअसल रिटायर्ड डीएसपी राजेंद्र प्रसाद मिश्र को अपने बेटे के लव मैरिज पर सख्त एतराज था. डीएसपी साहब के बेटे पवन ने ज्योति से प्रेम विवाह किया था लेकिन रिटायर्ड डीएसपी ने घर में बहू को इंट्री नहीं दी.
राजेंद्र प्रसाद मिश्र के घर पर या फैमिली ड्रामा लगभग हफ्ते भर से चल रहा था. बहू ने पुलिस में शिकायत की तो महिला दारोगा ने पहुंचकर रिटायर्ड डीएसपी साहब को समझाया बुझाया.लेकिन राजेंद्र प्रसाद मिश्र उल्टे पुलिस पर ही धौंस जमाना शुरू कर दिया. जिसके बाद बहू की तरफ से दर्ज शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रिटायर्ड डीएसपी को जेल भेज दिया है.